सदर अस्पताल में 70 लोगों को पड़े कोरोना के टीके



बीमारों और बुजुर्गों के साथ फ्रंटलाइन वर्करों को भी लगे टीके 

जिले में जोर पकड़ रहा है कोरोना टीकाकरण अभियान


बांका-


जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर लाभुकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मंगलवार को सदर अस्पताल में 70 लाभुकों ने कोरोना के टीके लगवाए. सदर अस्पताल केंद्र पर बीमारों- बुजुर्गों के अलावा फ्रंटलाइन वर्करों को भी कोरोना के टीके लगाए गए. अस्पताल मैनेजर अमरेश कुमार ने बताया कि 45 से 59 साल के बीमारों और 60 साल के बुजुर्गों के अलावा  फ्रंटलाइन वर्करों को भी कोरोना के टीके लगाए गए. टीका पड़ने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने 30 मिनट तक सभी लोगों की निगरानी की. एएनएम राजकुमारी ने सभी लाभुकों को कोरोना का टीका लगाया.


ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन से लाभुकों में बढ़ा उत्साह: 

अस्पताल मैनेजर अमरेश कुमार ने बताया कि टीकाकरण के लिए आने वाले बीमारों और बुजुर्गों के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था थी. इस वजह से भी टीका लगवाने में लाभुक उत्साह दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लाभुक अपने से भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद लाभुक कागजात के साथ सदर अस्पताल के अंदर पहुंचे, जहां पर उनका टीकाकरण किया गया.


पूरी तरह से सुरक्षित है कोरोना का टीका:

 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य के प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. मैंने भी कोरोना का टीका लिया. अब मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं. टीका लेने पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ और अब मैं कोरोना के खतरे से मुक्त हूं. इसलिए आप भी कोरोना का टीका लेने में उत्साह दिखाएं. आप भी सुरक्षित हो जाएंगे.


कोरोना की गाइडलाइन का पालन भी जरूरी: 

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से लड़ाई लड़ रहा है. पहले जांच फिर इलाज के बाद अब टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीद है कि हमलोग जल्द ही कोरोना पर विजय पा लेंगे. जब तक कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है, तब तक सभी लोगों को इसकी गाइडलाइन का पालन जरूरी तौर पर करना चाहिए. जब सभी लोगों का टीकाकरण हो जाएगा, तब हमलोग कोरोना से पूरी तरह से निजात पा लेंगे.

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट