- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
बीमारी को छुपाएं नहीं,इलाज करवाएं
- by
- May 17, 2021
- 1570 views
लापरवाही से दूसरे लोग भी हो सकते हैं बीमार
कोरोना होने पर बड़ी संख्या में लोग आ सकते हैं चपेट में
बांका, 17 मई
कोरोना की दूसरी लहर के बीच तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों कुछ मामलों में देखा गया कि परिवार के एक सदस्य से कई सदस्य संक्रमित हो गए। जब इसके पीछे के कारणों को जाना गया तो पता चला कि घर का कोई सदस्य पहले बीमार पड़ा था। उन्होंने इसे सामान्य वायरल समझकर इलाज कराया, लेकिन बाद में वह कोरोना निकला। साथ ही परिवार के दूसरे सदस्य भी संक्रमित हो गए। ऐसी परिस्थिति से बचना है तो बीमार पड़ने पर तत्काल डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाएं।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार चौधरी कहते हैं कि अभी कोरोना की दूसरी लहर तो चल रही है और इस वजह से लोग संक्रमित भी हो रहे हैं, लेकिन लापरवाही की वजह से भी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इससे बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी। बीमार पड़ने पर तत्काल इलाज करवाना होगा। नहीं तो परिवार के दूसरे लोगों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए परिवार के लोगों को बचाने के लिए बीमार पड़ने पर तत्काल इलाज करवाएं।
खुद डॉक्टर नहीं बनेः डॉ. चौधरी कहते हैं कि इस तरह के ज्यादातर मामले खुद के डॉक्टर बन जाने के कारण होता है। ऐसा बिल्कुल नहीं करें। कभी भी बीमार पड़ने पर खुद या फिर मेडिकल दुकानदार के बताए दवा खाने से बचें। अभी कोरोना काल चल रहा है। इस समय में ऐसा रिस्क नहीं लें। यह आपके साथ परिवार के लिए भारी पड़ सकता है। बीमार पड़ने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं और उनके बताए दवा का सेवन करें। साथ ही अगर कोरोना के लक्षण दिखे, मसलन- सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खरास, बदन में दर्द, स्वाद नहीं आना आदि हो तो कोरोना की जांच करा लें।
घर में हो जाएं आइसोलेटः डॉ. चौधरी कहते हैं कि कोरोना को हमलोग सतर्कता से ही कोरोना को मात दे सकते हैं। इसलिए अगर आप बीमार पड़ें तो सबसे पहले आइसोलेट हो जाएं। घर के सदस्यों से दूरी बनाकर रहें। ऐसे कमरे का चयन करें, जिसमें शौचालय की व्यवस्था हो। साथ ही हवादार भी हो। कमरे की सारी खिड़कियों और वेंटिलेशन को खोलकर रखें। अपने इस्तेमाल की वस्तुओं को अलग कर लें। इस बात का भी ध्यान रखें कि उसका इस्तेमाल घर के दूसरे सदस्य नहीं करे।
कोरोना की गाइडलाइन का हर हाल में करें पालनः डॉ. चौधरी कहते हैं कि अभी के समय में जो सबसे महत्वपूर्ण है, वह है कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें। सामाजिक दूरी का पालन करें। भीड़भाड़ से बचें और दो गज की दूरी को मेंटेन करें। घर में भी बात करते वक्त मास्क लगाएं और दो गज की दूरी बनाएं रखें। घर से बाहर बहुत जरूरी पड़ने पर ही निकलें। कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने का सबसे बेहतर उपाय यही है। घर से जो जितना कम निकलेगा, उतना बेहतर तरीके से वह कोरोना की गाइडलाइन का पालन करेगा।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar