खगड़िया जिले में चला विशेष कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान, 133 जगहों पर लगा शिविर



- युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ ली वैक्सीन, सभी सेटरों पर उमड़ी भीड़ 

- बिना रजिस्ट्रेशन और स्लाॅट बुक किए ही दी गई वैक्सीन, सभी शिविर में  समुचित व्यवस्था उपलब्ध 


खगड़िया, 16 जून-


 जिले में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में 18+ आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण को  गति देने के लिए विभागीय निर्देश पर बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों में विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। सभी जगहों पर बिना रजिस्ट्रेशन और स्लाॅट बुक किए ही 18+ आयु वर्ग वाले लोगों को वैक्सीन दी गई। वहीं, यह सुविधा मिलते ही जिले के सभी शिविर स्थलों पर युवाओं, महिलाओं, युवतियों की भीड़ देखी गई और सभी ने पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन ली। वैक्सीन लेने के बाद युवाओं ने कहा, पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है वैक्सीन। इसलिए, सभी लोगों को पूरी तरह निर्भीक होकर वैक्सीन लेना चाहिए। यह राज्य और देशहित के साथ - साथ  खुद एवं परिवार व समाज के हित भी सबसे बेहतर कदम है। 


- जिले में 133 जगहों पर लगा वैक्सीनेशन शिविर : 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान ने बताया, बुधवार विशेष वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में कुल 133 जगहों पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खगड़िया सदर में 29, चौथम में 14, बेलदौर में 17, अलौली में 21, गोगरी में 24, परबत्ता में 21 एवं मांसी में 07 जगहों पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। सभी जगहों पर लोगों की अच्छी भीड़ देखी गई। जो सामाजिक स्तर पर सकारात्मक बदलाव का बड़ा संकेत है। इतना ही नहीं, लोग खुद दूसरों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करते भी दिखे। 


- शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए डीएम, सीएम समेत सभी पदाधिकारी शिविर का निरीक्षण व लोगों को जागरूक करते दिखे : 

विशेष वैक्सीनेशन अभियान के दौरान निर्धारित  लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष, सीएस डॉ अजय कुमार सिंह, जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान, केयर इंडिया के डीटीओ अभिनंदन आनंद, डीटीओ-ऑन चंदन कुमार, आईसीडीएस डीपीओ नीना सिंह, एएनएम के जिला समन्वयक अंबुज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी जिले के विभिन्न शिविर स्थलों का निरीक्षण करते दिखे। इस दौरान उन्होंने  लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक और प्रेरित किया । वहीं, वैक्सीन लेने के बाद लाभार्थियों से फीडबैक भी लिए। इसके अलावा संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, जीविका बीपीएम, पुलिस पदाधिकारी समेत प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में शिविर स्थल का निरीक्षण एवं लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया। ताकि हर हाल में निर्धारित लक्ष्य पूरा हो सके और अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो सके। 


- ऑगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, आशा समेत अन्य कर्मियों की लगाई गई थी डयूटी : 

शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए जिले के सभी शिविर स्थल में एएनएम के साथ डेटा ऑपरेटर, आँगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता समेत अन्य कर्मियों की भी डयूटी लगाई गई थी। ताकि एक व्यक्ति  भी  वैक्सीन लेने से वंचित नहीं रहे । इसके अलावा पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, डीलर समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी लोगों जागरूक करते दिखे। वहीं, वैक्सीनेशन के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा एवं सुविधा के मद्देनजर सभी सेटरों पर समुचित व्यवस्था की गई थी। 


- इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर रहें : 

- मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।

- विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।

- अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।

- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।

- बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट