बांका जिले के सैजपुर और केवलडीह में सभी लोगों का टीकाकरण

-स्वास्थ्य विभाग के अभियान ने लाया रंग

-जागरूकता अभियान चलाने से भी मिली सफलता


बांका-


 कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का अभियान काफी तेज गति से चल रहा है| इसका अब परिणाम भी देखने को मिल रहा है| टीकाकरण को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार अभियान चलाया जा रहा है| इसका सुखद परिणाम यह रहा कि बांका सदर प्रखंड के सैजपुर और केवलडीह में सभी लोगों का टीकाकरण हो गया| यहां पर अब वैसे ही लोग बचे हुए हैं जो कि घर से बाहर हैं |


शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मैनेजर अल्पना कुमारी ने बताया कि केवलडीह में 643 लोगों का टीकाकरण होना था, जिसमें से 599 लोगों को टीका पड़ गया है| इसी तरह से सैजपुर में 673 लोगों का टीकाकरण होना था, जिसमें से 600 लोगों को टीका पड़ चुका है| दोनों ही जगह पर टीका लेने के लिए वही लोग बचे हैं जो लोग अभी घर पर मौजूद नहीं हैं | वह घर से बाहर हैं |


जागरूकता अभियान से पड़ा असर: 

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि टीकाकरण को लेकर पिछले काफी समय से लगातार अभियान चल रहा है| गांधी चौक पर 12 घंटे का टीकाकरण चल रहा है तो टीका एक्सप्रेस से घूम-घूम कर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है| इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य जगहों पर भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है| इसके साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम भी चल रहा है और समय-समय पर इसे लेकर विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है| इन सब का मिलाजुला असर है कि यह इन 2 जगहों पर सभी लोगों का टीकाकरण हो गया|


दूसरे मोहल्ले के लोग ले सीख: 

डॉ  चौधरी कहते हैं कि दूसरे मोहल्ले के लोगों को भी इससे सीख लेनी चाहिए और उन्हें भी जल्द से जल्द टीका ले लेना चाहिए| अगर उन मोहल्लों में भी सभी लोगों का टीकाकरण हो जाएगा तो उनलोगों के भी कोरोना की चपेट में आने की आशंका कम से कम हो जाएगी| सभी लोग अगर टीका ले लेंगे तो कोरोना की चेन  टूट जाएगी| हां, जब तक ऐसा नहीं हो पाता है तब तक लोग मास्क पहनें ,. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी बनाकर रखें|

इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर : 

- मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।

- विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।

- अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।

- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट