- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
बाढ़ प्रभावित और दुर्गम इलाके में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को लोगों को किया गया जागरूक
- by
- Jul 22, 2021
- 1926 views
- केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक ने किया जागरूक
- तटवर्ती इलाके में भी पहुँचाया वैक्सीनेशन का संदेश, लोगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव
खगड़िया, 22 जुलाई-
जिले में कोविड-19 संक्रमण वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन के शुभारंभ के साथ तरह-तरह की भ्रांतियों का दौर शुरू हो गया था। खासकर भ्रांतियों की चर्चा तब और जोर पकड़ने लगी थी जब जिले के आमलोगों का वैक्सीनेशन कार्य शुरू हुआ था। जिसके कारण इस महामारी के खिलाफ इस अभियान को सफल बनाना और लोगों को अफवाहों से दूर करना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई थी। किन्तु, इस चुनौती को दूर करने के लिए ना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के पदाधिकारी और कर्मी जुटे रहे । बल्कि, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ केयर इंडिया, आईसीडीएस, जीविका समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी और कर्मी भी सकारात्मक उम्मीद के साथ कदम से कदम से मिलाकर इस चुनौती को दूर करने में जुटे रहे। जिसका अब सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगा है और अब वैक्सीनेशन लेने के लिए लोगों में होड़ दिखने लगी है। वहीं, इस चुनौतियों को दूर करने में चौथम पीएचसी में तैनात केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक करण कुमार भी सराहनीय कार्य कर रहे हैं । इन्होंने ना सिर्फ वैक्सीनेशन के दौरान अपनी जिम्मेदारी पूरी की बल्कि, वैक्सीनेशन शिविर आयोजित होने के पूर्व संबंधित क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को दुष्प्रचार और अफवाहों से दूर अवं वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया। ताकि उनके क्षेत्र अंतर्गत आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में अधिकाधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो सके।
- बाढ़ प्रभावित और दुर्गम इलाके में भी पहुँचाया वैक्सीनेशन का संदेश :
केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक करण कुमार ने अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित एवं दुर्गम इलाके के लोगों के बीच भी वैक्सीनेशन का सकारात्मक संदेश पहुँचाया। उन्होंने जहाँ लोगों को वैक्सीन के प्रति समाज में चल रही तमाम चर्चाओं और अफवाहों के शिकार होने से दूर किया। वहीं, उन्होंने लोगों को वैक्सीन लेने के लिए भी प्रेरित किया। जिसका परिणाम यह रहा कि लोग अफवाहों को दरकिनार कर खुद वैक्सीन लेने के लिए अपने नजदीकी जगह पर आयोजित शिविर में वैक्सीन लेने के लिए आने लगे। इतना ही नहीं, वैक्सीन लेने बाद वैक्सीन ले चुके व्यक्ति भी अन्य लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने लगे। वहीं, प्रखंड प्रबंधक ने बताया, जिस तरह अफवाहों का दौर शुरू हो गया था उस स्थिति में तो सही में वैक्सीनेशन अभियान चुनौती बन गई थी। किन्तु, हमलोग कभी हिम्मत नहीं हारे । बल्कि, उम्मीद के अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में जुटे रहे । वहीं, उन्होंने बताया, मेरे कार्य क्षेत्र अंतर्गत रोहियार, ठुठ्ठीमोहनपुर, बच्चा समेत चार-पाँच पंचायत नदी के पार है। जहाँ जाना थोड़ी मुश्किल भी है। किन्तु, हमलोग यानी हमारी पूरी टीम इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी पहुँची और लोगों को अफवाहों से दरकिनार कर वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया। जिसका परिणाम आज देख ही रहे हैं कि लोग अब खुद वैक्सीन लेने के लिए आगे आने लगे हैं। इतना ही नहीं, खुद वैक्सीन लेने के बाद अपने परिवार, रिश्तेदार, समाज समेत अन्य लोगों को प्रेरित करने लगे हैं।
- इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :
- मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
- अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
- विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
- नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।
- बचाव के लिए एहतियात जारी रखें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar