छात्रों के लिए 36 सर्टिफिकेट कोर्स करवा रही है दिल्ली यूनिवर्सिटी

 


दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के बाद छात्रों में फिर एक बार एडमिशन को लेकर उत्साह जागा है।  छात्रों की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा केशवपुरम में स्थित कैंपस ऑफ़ ओपन लर्निंग (सीओएल) में स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग का रीजनल सेंटर (पश्चिम) 19 जुलाई 2021 को स्थापित किया है। 


सीओएल के साथ आर के एजुकेशनल ट्रस्ट साल 2009 से बतौर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पार्टनर सर्टिफिकेट कोर्स चला रहा है और साल 2021 से 16 नए कोर्स शामिल किये गए हैं जैसे रेडियो जॉकींग, एक्टिंग, एंकरिंग, टीवी जर्नलिज्म, मास कम्युनिकेशन, फैशन मॉडलिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, फाइन आर्ट, ग्राफिक डिजाइनिंग, फैशन डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, एनिमेशन,फिल्म मेकिंग, डायरेक्शन, फोटोग्राफी, डिजिटल मार्केटिंग, इवेंट मैनेजमेंट, फिनांशियल मार्किट, ऑफिस ऑटोमेशन, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्टेनोग्राफी, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग आदि। इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को बारहवीं पास होना अनिवार्य है। 


कैंपस ऑफ़ ओपन लर्निंग के विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. उमाशंकर पांडेय ने बताया कि छात्रों के लिए सेंटर में 36 कोर्स चलाए जा रहे है। यहाँ स्टूडेंट्स 2 महीने से लेकर 10 महीने तक के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। कैंपस ऑफ़ ओपन लर्निंग में फिलहाल कोर्स का संचालन ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है परन्तु सरकार द्वारा परमिशन आने पर कोर्स को ऑफलाइन कर दिया जाएगा।


कोर्स के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये कैंपस ऑफ़ ओपन लर्निंग की वेबसाइट www.col.du.ac.in में देखा जा सकता है। 


रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट