- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
विद्यालयों के माध्यम से बुधवार और गुरुवार को किशोर- किशोरियों के बीच आयरन फॉलिक एसिड (नीली गोली) का वितरण होगा
- by
- Aug 07, 2021
- 2365 views
- बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से किशोरियों के बीच किया जाएगा आईएफए टैबलेट्स का वितरण
- राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को जारी किया पत्र
लखीसराय, 07 अगस्त-
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बुधवार और गुरुवार को जिला भर के सभी विद्यालयों में पढ़ने जाने वाले किशोर- किशोरियों के बीच आयरन फॉलिक एसिड (आईएफए टैबलेट्स) या नीली गोली का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक बुधवार को पढ़ने के लिए विद्यालय नहीं जाने वाली किशोरियों के बीच स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से आईएफए टैबलेट या नीली गोली का वितरण किया जाएगा । मालूम हो कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड टेबलेट्स के वितरण कार्यक्रम को निरंतर संचालित किए जाने के लिए बीएमएसआई सीएल से ब्लू आईएफए टैबलेट्स की आपूर्ति विभिन्न जिलों से की गई मांग के अनुसार की जाती है। दूसरे फर्म के साथ ब्लू आईएफए टैबलेट्स का दर अनुबंध समाप्त हो जाने के बाद बीएमएसआईसीएल के द्वारा नए फर्म के साथ दर अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके बाद बीएमएसआईसीएल के द्वारा सभी जिलों को ब्लू फॉलिक एसिड टैबलेट्स 60 एमजी और 500 एमजी औषिधि क्रमांक डी 0721 को खरीदने के लिए आदेश निर्गत किया गया है।
वर्ष में दो बार प्रत्येक छमाही में अपनी मांग से बीएमएसआईसीएल को अवगत कराएंगे
सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से जारी पत्र के अनुसार राज्य के सभी जिला अपनी-अपनी आवश्यकता के अनुसार वर्ष में दो बार प्रत्येक छमाही में अपनी मांग से बीएमएसआईसीएल को अवगत कराएंगे। इसके साथ ही यदि पहले किसी जिला ने बीएमएसआईसीएल से दवा की आपूर्ति के लिए मांग किया हो और उसकी आपूर्ति नहीं हो पाई हो तो वो भी फिर से स्मरण पत्र के साथ डीवीडीएमएस के माध्यम पुनः अपनी मांग रखेंगे।
विद्यालय नहीं जाने वाली किशोरियों को आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से नीली गोली ससमय वितरण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश -
उन्होंने बताया कि जिला के सभी सीएचसी/पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वो अपने प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने के बाद सूक्ष्म कार्य योजना बनाकर प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को विद्यालय जाने वाले किशोर-किशोरियों को विद्यालय के माध्यम से और विद्यालय नहीं जाने वाली किशोरियों को आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से ब्लू टेबलेट्स (नीली गोली) का ससमय वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक महीने के पांच तारीख को इसका प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि किशोर-किशोरियों के बीच आयरन फॉलिक एसिड टैबलेट्स (नीली गोली) के वितरण के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरीके से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar