Breaking News |
- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
10 दिसंबर को मुंगेर में आयोजित होगा जिलास्तरीय एमडीएसआर प्रशिक्षण
- प्रशिक्षण में शामिल होंगे जिलाभर के स्वास्थ्य संस्थानों और चिह्नित निजी अस्पताल के लगभग 50 प्रतिनिधि
- एमडीएसआर ट्रेनिंग देंगे केयर के स्टेट रिसोर्ट पर्सन डॉ. संजीव दौलत राम और जय किशन
मुंगेर, 06 दिसम्बर
आगामी 10 दिसंबर को मुंगेर में जिलास्तरीय मैटरनल डेथ सर्विलांस एंड रेस्पॉन्स (एमडीएसआर) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला भर के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थान और चिह्नित निजी अस्पताल के लगभग 50 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी 50 स्वास्थ्य प्रतिनिधियों को एमडीएसआर की ट्रेनिंग देने के लिए केयर के स्टेट रिसोर्ट पर्सन डॉ. संजीव दौलत राम और जय किशन मुंगेर आ रहे हैं।
मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र आलोक ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति की राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सरिता से प्राप्त निर्देश के अनुसार आगामी 10 दिसम्बर शुक्रवार को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय मैटरनल डेथ सर्विलांस एंड रेस्पॉन्स (एमडीएस आर) पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। प्रशिक्षण में जिला के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ), प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर, जिला के सभी प्राथमिक और सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक(डीपीएम), जिला योजना समन्वयक (डीपीसी), सलाहकार, गुणवत्ता यकीन तथा जिला भर से चिह्नित किए गए निजी अस्पताल के लगभग 50 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि विगत 24 नवम्बर को राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक के समक्ष एमडीएसआर से संबंधित की गई समीक्षा में यह बात सामने आयी कि राज्य भर के लगभग सभी जिलों के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों और निजी अस्पतालों में हो रहे मातृ मृत्यु का प्रतिवेदन एचएमआईएस पोर्टल पर नियमित अपलोड नहीं किया जा रहा है। अप्रैल से अक्टूबर तक के प्राप्त प्रतिवेदनों के अनुसार मातृ मृत्यु की रिपोर्ट अनुमानित 14 % से भी कम है। इसके साथ ही मात्र 2.2 % का ही रिव्यू किया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य भर में सिर्फ जहानाबाद को छोड़कर शेष सभी जिलों में 1 से 11 दिसम्बर के दौरान प्रमंडल स्तर पर एमडीएसआर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 10 दिसम्बर को मुंगेर जिला सहित पूरे मुंगेर प्रमंडल के बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, जमूई और शेखपुरा में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षक के तौर पर केयर इंडिया,यूनिसेफ, निपी और पाथ के राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर/ स्टेट रिसोर्स पर्सन आ रहे हैं। इसी कड़ी में मुंगेर में आयोजित ट्रेनिंग में मास्टर ट्रेनर के रूप में केयर इंडिया के स्टेट रिसोर्स पर्सन डॉ. संजीव दौलत राव और जय किशन आ रहे हैं।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar