जिले में तेज हुआ किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन अभियान 

 
 
- डीआईओ ने विभिन्न सेशन साइटों का निरीक्षण कर कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश 
- वैक्सीनेशन को लेकर सभी सेशन साइटों पर युवाओं में दिखा उत्साह 
 
खगड़िया, 06 जनवरी
कोविड के नये वैरिएंट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से जहाँ सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है वहीं, प्रोटोकॉल के पालन के साथ जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेज कर दिया गया है। ताकि बढ़ते प्रभाव पर विराम सुनिश्चित हो सके और सामुदायिक स्तर पर लोग इस घातक महामारी के प्रभाव से सुरक्षित हो सकें। वहीं, सोमवार से जिले में शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग युवाओं (किशोर-किशोरियों) के  वैक्सीनेशन अभियान को भी तेज कर दिया गया है। अभियान शुभारंभ के चौथे दिन भी जिले के सभी प्रखंडों में चयनित एवं चिह्नित स्थलों पर वैक्सीनेशन शिविर आयोजित कर इन आयु वर्ग के युवाओं को वैक्सीनेट किया गया। वहीं, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान एवं केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद समेत अन्य पदाधिकारियों ने युवाओं के वैक्सीनेशन  शिविर स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिविर में तैनात मेडिकल टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ताकि युवाओं को वैक्सीनेशन कराने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो और सभी युवा सुरक्षित माहौल में सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन ले सकें। 
 
- वैक्सीनेशन के साथ-साथ प्रोटोकॉल का पालन भी जरूरी : 
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान ने बताया, जिस तरह सभी सेशन साइटों पर वैक्सीनेशन कराने को लेकर युवाओं में उत्साह दिखा, वह वाकई सराहनीय है। किन्तु, इस घातक महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के साथ-साथ प्रोटोकॉल का पालन भी जरूरी है। क्योंकि, एकबार फिर से संक्रमण का दौर शुरू हो गया है। इसलिए, मैं तमाम जिले वासियों से अपील करता हूँ कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ प्रोटोकॉल का पालन भी जारी रखें और मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी का पालन एवं नियमित तौर पर हाथों की सफाई समेत अन्य सावधानी को बनाएं रखें। इस घातक महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सबसे कारगर और उपयुक्त उपाय है। इससे खुद के साथ-साथ पूरा समुदाय सुरक्षित रहेगा। 
 
- जिले में युवाओं के साथ-साथ हर आयु के लोगों का भी हो रहा है वैक्सीनेशन : 
केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद ने बताया, एकबार फिर से कोविड के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिले में हर जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जहाँ युद्ध स्तर पर युवाओं का वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। वहीं, हर आयु वर्ग के लाभार्थियों का भी नियमित तौर पर वैक्सीनेशन हो रहा है। जिसके माध्यम से वैक्सीन से वंचित एक-एक व्यक्ति को चिह्नित कर वैक्सीनेट किया जा रहा है। इस दौरान सेकेंड डोज लेने की निर्धारित समयावधि पूरा करने वालों को भी वैक्सीन दी जा रही है। ताकि इस बढ़ते प्रभाव पर हर हाल में विराम लग सके और सामुदायिक स्तर पर लोग इस घातक महामारी से सुरक्षित हो सकें। 
 
- इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर : 
- मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
- नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।
- बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
- अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें। 
- लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं। 
- विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट