होली मिलन के अवसर पर 36वां बिहार विभूति अवार्ड दिया गया

होली मिलन के अवसर पर 36वां बिहार विभूति अवार्ड दिया गया

14 मार्च, पटना. स्थानीय पूर्वी गांधी मैदान स्थित कालिदास संग्रहालय शकुंतला प्रेक्षागृह में बिहार स्वास्थ्य शिक्षा परिषद की ओर से ३६वां होली मिलन समारोह के अवसर पर बिहार विभूति अवार्ड व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पटना दूरदर्शन के प्रमुख राजकुमार नाहर ने किया. साथ ही मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधान पार्षद डॉक्टर संजय प्रकाश मयूख थे.विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ.विनोद शर्मा,प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.दिवाकर तेजस्वी,साहित्यकार व कवि डॉ.विनय कुमार विष्णुपुरी,बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महामंत्री व जदयू नेता अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह और पटना नगर निगम के महापौर सीता साहू उपस्थित होकर 9 विभूतियों को बिहार विभूति अवार्ड से सम्मानित किया.इन अतिथियों ने होली पर अपना संदेश के साथ उपस्थित कलाकारों और सभी दर्शकों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि होली का यह रंग आप सबों के संग,आप सभी होली को अच्छे ढंग से मनाए यह मेरा निवेदन है.

अतिथियों के हाथों योग शिक्षा में स्नेह लता झा,पत्रकारिता विधा में मुकेश कुमार सिन्हा उर्फ मुकेश महान,वूमेन स्किल डेवलपमेंट बिरहा में डॉ.जूली बनर्जी,इवेंट मैनेजमेंट में मांढरदेवी प्रोडक्शन के निर्देशिका जयंती सिन्हा निशांत एवं स्त्री रोग विभाग में डॉ.सिम्मी कुमारी, पत्रकारिता में डॉ.राजेश कुमार,निर्देशन के क्षेत्र में कुमार मानव,संगीत निर्देशन में विनोद पंडित और सामाजिक कार्य में प्रतिष्ठित समाज सेवक नीरज सिंह को सम्मानित किया गया.

आरंभ में अतिथियों का स्वागत भाषण आकाश कुमार और अध्यक्षता कला सांस्कृतिक पुरुष व पत्रकार विश्व मोहन चौधरी संत ने किया.होली पर आधारित नृत्य संगीत एवं सांस्कृतिक समारोह में स्वाति,निशू,तान्या,तनु ने स्वागत गान किया.साथ ही आज ब्रज में गीत को लेकर स्वाति मिश्रा,निशु कुमारी ने अच्छी प्रस्तुति दी और आइए होली अनन्या स्वाति नीतू ने बखूबी होली गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.इसके अलावा राजकुमारी देवी, अनीता पांडे,अनुष्का जायसवाल,नीलम सिन्हा,अरुण कुमार गौतम,मृदुला वर्मा,रिचा वर्मा ने भी लोगों का होली से सरोवर किया. समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मणिमोहन ने किया.

रिपोर्टर

  • Swapnil Mhaske
    Swapnil Mhaske

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Swapnil Mhaske

संबंधित पोस्ट