विशेष ओलंपिक्स  को लेकर राष्ट्रीय दिव्यांग मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित,दिव्यांगों की हुई स्वास्थ्य जांच 

 
 
-  किला क्षेत्र के इंडोर स्टेडियम में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने की दिव्यांगों की स्वास्थ्य जांच 
 
- कला संस्कृति एवं युवा विभाग और राज्य स्वास्थ्य समिति ने आयोजित किया दिव्यांग मेगा स्वास्थ्य शिविर  
 
मुंगेर, 5 अप्रैल-
 
 
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष ओलंपिक्स बिहार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मुंगेर किला क्षेत्र स्थित इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय दिव्यांग मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में  दिव्यांगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का  उद्घाटन जिलाधिकारी नवीन कुमार, डीडीसी संजय कुमार सिंह, सदर एसडीओ खुशबू गुप्ता, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आनंद शंकर शरण सिंह, डीपीएम नसीम रजि ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, केयर इंडिया की डीटीओ ऑफ डॉ. नीलू, एफपीसी तस्नीम रजि, डीसीएम निखिल राज सिहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। 
 
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बिहार के मुंगेर सहित सात जिलों में राष्ट्रीय दिव्यांग मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को मुंगेर के अलावा नालंदा और मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय दिव्यांग मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। शेष 4 जिलों पटना, पूर्णिया, आरा और बक्सर में आगामी 7 अप्रैल को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिव्यांग स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से दिव्यांगजन जो मुंगेर जिले के विशेष नागरिक हैं , का  यूडीआईडी कार्ड तत्काल  बनाया जा रहा है। इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जांच कर उनके अंदर छुपी हुई विशेषता (स्पेशियलिटी) का पता लगा रहे हैं कि उनमें क्या विशेषता है। इसके साथ ही यहां आए दिव्यांगों को खेलने का अवसर दे रहे कि उनकी कौन से खेल में अभिरुचि है, वो कौन सा खेल बेहतर ढंग से खेल सकते हैं । इसके बाद हमलोग वैसे दिव्यांग एथलीट को चयनित कर आगे भेजेंगे वो पारा ओलंपिक सहित अन्य बड़े खेल आयोजन में हिस्सा लेकर देश, राज्य और मुंगेर का नाम रौशन कर सकें। इसके अलावा दिव्यांग बच्चे को अन्य सभी सुविधाएं जो उन्हें मिलनी चाहिए वो सभी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए भी शिविर में सभी दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। इसके साथ ही शिविर में सभी दिव्यांगजनों के लिए चिकित्सक के साथ-साथ भोजन, पानी, बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। 
 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुंगेर के प्रभारी सिविल डॉ. आनंद शंकर शरण सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय दिव्यांग मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 25 अलग-अलग स्टॉल लगाकर 40 से अधिक अलग-अलग विधाओं के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी टीम के साथ दिव्यांगजनों  के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। जिनमें एनसीडी,   टीबी, जेनरल, ईएनटी, फैमिली प्लानिंग, दिव्यांग केयर सहित अन्य विभाग के डॉक्टर अपनी टीम के साथ तैनात हैं। शिविर में हिस्सा लेने वाले प्रमुख डॉक्टरों में डॉ. राम प्रवेश सिंह, डॉ. ध्रुव कुमार साह, डॉ. निरंजन कुमार सिंह, डॉ. सुभाष विजेता, डॉ. पुतुल कुमारी, डॉ. अलका सिंह सहित कई अन्य डॉक्टर उपस्थित थे। इस दौरान दिव्यांग जनों, उनके परिजनों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के बैठने, खाने-पीने सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था केयर इंडिया और जीविका के द्वारा की गई।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट