समाजसेवी शैलेंद्र मौर्य और अर्जुन मौर्य की अगुआई में प्रवासी कामगारों की जा रही सहायता

लखनऊ-

प्रवासी कामगारों का लगातार पलायन हो रहा है। राज्य सरकारें कई तरह की सहायता योजना भी चला रहे हैं। इन्हें घर पहुंचाने के लिए कई सुविधाएं भी दी जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में कई संस्थाएं दिन रात सेवा भाव से इनके खाने पीने की व्यवस्था में लगे हैं। प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग जिला प्रतापगढ़ में कुंडा क पास समाजसेवी शैलेंद्र मौर्य और पूर्व प्रधान अर्जुन मौर्य ने विगत 54 दिनों से इन प्रवासी कामगारों की सहायता के लिए तत्पर हैं। प्रवासी कामगारों को जहां दिन भर नाश्ता और भोजन की व्यवस्था इन लोगों ने की है वहीं पैदल और साइकिल से चल रहे गरीब मजदूरों को उनकी आवश्यकतानुसार आर्थिक मदद भी कर रहे हैं।

इस मौके पर शैलेंद्र मौर्य ने कहा कि हमलोगों की कोशिश है कि कोई भूखा यहां से न जाए। प्रवासी कामगार काफी दूर से सफर कर आ रहे हैं तो जहां इन्हें थकान हो रही होती है वहीं इनके पॉकेट में कुछ पैसे नहीं है कि वे कुछ खा पी सकें। हमलोग हर तरह से मदद कर रहे हैं। पूर्व प्रधान अर्जुन मौर्य ने कहा कि आज प्रवासी कामगारों को सहायता की जरूरत है समाज के हर वर्ग को इसके लिए कदम बढ़ाने की जरूरत है। हमलोगों ने थोड़ी सहायता की कोशिश की है जिस प्रकार की सहायता की जरूरत इन प्रवासी कामगारों को पड़ती है हम कर रहे हैं। प्रवासी मजदूर राष्ट्र निर्माता हैं इनकी सहायता हर तरफ से हो रही है। हां इनकी संख्या ज्यादा है जिसके कारण कुछ अव्यवस्थाएं फैल रही है फिर भी जितना हो सके हमलोगों ने किया है। अर्जुन मौर्य ने कहा कि लगातार 50 दिनों से सहायता चल रहा है इन्हें समझाया भी जा रहा है कि आप पैदल न चले। सरकार ने इनके लिए गाड़ी की व्यवस्था की है उसकी मदद लेकर अपने गांव की ओर जाएं।

रिपोर्टर

  • Film Fair (Admin)
    Film Fair (Admin)

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Film Fair (Admin)

संबंधित पोस्ट