कोविड 19 से लड़ने चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को दी जा रही ट्रेनिंग

राज्य कार्यकारी निदेशक  ने पत्र द्वारा दिया निर्देश 

स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था केयर इंडिया दे रही तकनीकी सहायता

 

जमुई , 2 जून: जिला में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. प्रवासी कामगारों के अपने गृहजिला लौटने के बाद संक्रमण की रोकथाम में आने वाली चुनौतियों से निपटने की कोशिश पंचायत स्तर तक हो रही है. ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग सहित स्वास्थ्य परीक्षण सहित 14 दिनों के क्वारेंटाइन व होम क्वारेंटाइन भेजने में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व आशा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इस दिशा में उनके प्रशिक्षण व क्षमतावर्धन का भी कार्य किया जा रहा है. 

 

 

चिकित्सकों के उन्मुखीकरण के लिए दिये गये निर्देश:

 

सिविल सर्जन डॉ विजेंद्र सत्यार्थी ने बताया कोविड-19 के रोगियों के उपचार में संलग्न चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के निरंतर प्रशिक्षण व क्षमतावर्धन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिलाधिकारी सहित मुख्य चिकित्सा पदाधिकारियों, संचारी रोग पदाधिकारियों व जिला नोडल ऑफिसर को कोविड 19 प्रशिक्षण के संबंध में पत्र लिख कर आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया राज्य के सभी जिलों में प्रवासी श्रमिक एवं अन्य व्यक्ति लगातार अपने घरों को वापस आ रहे हैं. कोविड 19 के एक्टिव केस बढ़ने की संभावना को देखते हुए आवश्यकतानुसार आइसोलेशन एंव इंटेसिव केयर यूनिट में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही उपलब्ध मानव संसाधन के समुचित उपयोग हेतु उनके प्रशिक्षण संबंधी निर्देश दिये गये हैं जिसकी पूरी तैयारी की गयी है. 

 

ट्रेनिंग के लिए केयर इंडिया से मिल रही तकनीकी सहायता: 

अनुमंडल एवं जिला स्तर पर संचालित कोविड केयर सेंटर एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कार्यरत चिकित्सकों, नर्सों एवं अन्य पैरामेडिकल कर्मियों का प्रशिक्षण राज्य स्वास्थ्य समिति तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जूम एवं आइ गॉट के माध्यम से होना है. आई गॉट प्लेटफॉर्म पर चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को ऑक्सीजन  थेरेपी सहित वेंटीलेटर आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस काम में केयर इंडिया तकनीकी सहयोग दे रहा है. केयर इंडिया की नर्सिंग मेंटर ट्रेनिंग देने का काम कर रही हैं. 

 

कोविड 19 से जुड़े इन विषयों पर दी जा रही है ट्रेनिंग: 

चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्फाफ को कोविड 19 संबंधित क्लीनिकल मैनेजमेंट के तहत एपीडिमियोलॉजी, क्लीनिकल फीचर्स, डाइग्नोसिग, ट्रीटमेंट व फॉलोअप की जानकारी दी गयी है. इसके अलावा गाइडलाइन फॉर मैनेजिंग कोविड 19 के तहत कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर्स, डेडिकेटेउ कोविड अस्पताल की जानकारी 4 जून को दी जायेगी. 9 जून को होने वाले प्रशिक्षण के दौरान कोविड 19 के गंभीर मामलों का प्रबंधन विषय पर ट्रेनिंग दी जानी है. इसके अलावा 11 जून को कोविड 19 के संदर्भ में श्ववसन या आॅक्सीजन थेरेपी विषय पर उन्मुखीकरण कार्य किया जायेगा

रिपोर्टर

  • Film Fair (Admin)
    Film Fair (Admin)

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Film Fair (Admin)

संबंधित पोस्ट