मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मांफी मांगें- मुंबई कांग्रेस

मुंबई-

उत्तर प्रदेश से श्रमिकों का फिर से पलायन जारी है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार न तो कोई ध्यान दे रही है न ही कोई नीति बनाई है। जिसको लेकर अब महाराष्ट्र कांग्रेस ने कई सवाल किए हैं।

मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयकांत शुक्ला ने उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री अपनी बातों पर अमल करने में पूरी तरह विफल रहे हैं। जयकांत शुक्ला ने पत्र में लिखा है कि योगी आदित्यनाथ जी आपने कहा था कि बिना प्रदेश सरकार के अनुमति के कोई भी बाहर की कंपनियां कामगारों को नौकरी पर नहीं रखेगी। बिना अनुमति के मुंबई भी वापस नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री जी आपने कहा था कि कामगारों के प्रतिभा के अनुसार उन्हें प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और उन्हें आत्मनिर्भर बना दिया जाएगा। जयकांत शुक्ला ने पत्र में कहा है कि आपने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बना दिया गया है किसी को भी प्रदेश से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। लेकिन आप पूर्ण रूप से गलत साबित हुए हैं। उत्तर प्रदेश के कम से कम अभी डेढ़ लाख कामगार मुंबई वापस आ गए हैं। मुझे बताते हुए खेद हो रहा है कि आपकी ओर से इस बारे में कुछ नहीं किया गया। आपको अपने दिए गए बयान से माफी मांगनी चाहिए।

जयकांत शुक्ला ने यह भी अपने पत्र में जिक्र किया है कि जिस प्रकार से एसएस-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार प्रवासी कामगारों को सहायता व मदद कर रही है इसके लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उद्धव ठाकरे को धन्यवाद करना चाहिए। जिस प्रकार से कांग्रेस ने प्रवासी कामगारों को कोरोना संकट के दौरान घर लौटने में सहायता की ओर उन्हें घर पहुंचाया लेकिन आपकी ओर से कुछ भी नहीं किया गया है। आपके अनुयायी आपको लौह पुरुष कहते हैं कि लेकिन आप अपने दिए गए वचनों पर खरे नहीं उतरे हैं इसके लिए आपको माफी मांगनी चाहिए।

रिपोर्टर

  • Film Fair (Admin)
    Film Fair (Admin)

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Film Fair (Admin)

संबंधित पोस्ट