गाँव-गाँव जाँच शिविर लगाकर की जा  रही है कोविड-19 जाँच

 
- जाँच की गति में तेजी लाने के लिए शिविर का हो रहा है आयोजन
- शिविर के दौरान हर आवश्यक सुरक्षा का रखा जाता है ख्याल
 
लखीसराय, 20 अगस्त, 2020
कोविड-19 संक्रमण पर रोकथाम लगाने एवं जाँच की गति में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक गाँव में कोविड-19 जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे जाँच की गति में तेजी आने के साथ-साथ जाँच के लिए इच्छुक व्यक्ति को जाँच कराने में आसानी हो रही है और लोग पूरी उत्साह के साथ कोविड-19 जाँच करा रहें हैं। जिला सिविल सर्जन पदाधिकारी डॉ आत्मानंद राय ने बताया कि इसके लिए मेडिकल टीम गठित कर गाँव जाकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है और लोगों को जाँच के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।
 
आवश्यकतानुसार शिविर का हो रहा है आयोजन
सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद राय ने बताया शिविर का आयोजन आवश्यकतानुसार उस गाँव में किया जा रहा है, जहाँ मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और वहाँ के लोगों को पीएचसी या अस्पताल आने में काफी दूरी तय करनी पड़ती है।
 
शिविर आयोजन के पूर्व घर-घर जाकर लोगों को जानकारी देती है आशा
जिस गाँव में शिविर आयोजन होना है उस गाँव स्थानीय पीएचसी या अस्पताल प्रबंधन पहले सूची समेत अन्य आवश्यक कार्य पूरी करते हैं। फिर उस गाँव की आशा को जानकारी दी जाती है। जिसके बाद आशा अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को होने वाले कोविड-19 जाँच शिविर की जानकारी देती हैं और लोगों को जाँच कराने के लिए प्रेरित भी करती हैं।
 
शिविर के दौरान हर आवश्यक सुरक्षा का रखा जाता है ख्याल
कोविड-19 जाँच शिविर संचालन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर हर बातों का ख्याल रखा जाता है। शिविर में जाँच के लिए पहुँचे मेडिकल टीम खुद के साथ-साथ दूसरों का भी सुरक्षा का ख्याल रखते हैं। इस दौरान मास्क तथा उचित शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है । लोगों को जाँच कराने के प्रेरित किया जाता है और बचाव से संबंधित आवश्यक जानकारी दी जाती है ताकि लोग संक्रमण के दायरे से बाहर रह सकें।
 
चार सदस्यीय गठित टीम करते हैं जाँच
शिविर में जाँच के लिए संबंधित पीएचसी या अस्पताल प्रबंधन द्वारा चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, एएनएम और स्थानीय आशा को शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रखण्ड मैनेजर शिविर की मानिटिरिंग कर व्यवस्था का ख्याल रखते हैं।

रिपोर्टर

  • Film Fair (Admin)
    Film Fair (Admin)

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Film Fair (Admin)

संबंधित पोस्ट