आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिया गया पोषण का मंत्र

 
- जिले के सभी केंद्रों पर वीएचएसएनडी का किया गया आयोजन
-पोषण की महत्ता के बारे में दी गई विशेष जानकारी
 
लखीसराय, 27 अगस्त
पोषण माह के तहत बुधवार को जिले के सभी ऑगनबाड़ी केंद्रों पर वीएचएसएनडी (ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस) मनाया गया। कार्यक्रम में ऑगनबाड़ी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका, आशा व  अन्य कर्मियों के साथ क्षेत्र की गर्भवती, धात्री महिलाएं एवं किशोरियों ने भाग लिया। इस दौरान कोविड-19 को लेकर बचाव से संबंधित जारी निर्देशों का पालन करते हुए लोगों को आवश्यक जानकारी दी गई और पोषण का मूल मंत्र दिया गया।
आईसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी अनुपमा सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 को लेकर सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया गया। कार्यक्रम में आए लोगों को भी इससे बचाव की जानकारी दी गई। कोरोना काल में 
गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उचित पोषण की भी जानकारी दी गई।
 
गर्भावस्था के दौरान पोषण पर हो ध्यान: 
कार्यक्रम में पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा गर्भावस्था के दौरान उचित पोषण की विस्तार से जानकारी दी गई। जैसे हरी साग-सब्जी का सेवन, समय पर खाना खाने,समय-समय पर चिकित्सकीय सलाह लेने एवं चिकित्सा परामर्श का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही यह भी बताया कि हर माह की 9 तारीख को स्थानीय पीएचसी में मुफ्त एएनसी जांच की जाती है और जांच के बाद आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया जाता है। महिलाओं से अपील की गई कि वह निश्चित रूप से जांच में भाग लें।
 
मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई की दी गई जानकारी: 
कार्यक्रम के दौरान किशोरियों को मासिक धर्म की विस्तार से जानकारी दी गई और मासिक धर्म के पूर्व व बाद में आवश्यक साफ-सफाई के बारे में बताया गया। इसी कर्म में अच्छे किस्म का पैड उपयोग करने एवं उपयोग के बाद पैड को सुरक्षित जगह पर जलाने या जमीन के अंदर फेंकने की जानकारी दी गई। साथ ही मासिक धर्म के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानियां आने पर तुरंत चिकित्सकों से जांच कराने के लिए बताया गया।
 
बच्चों व किशोरियों को दी गई एल्बेंडाजोल की गोली : केंद्र पर मौजूद किशोरियों एवं बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई एवं इससे होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही तीन माह के अंतराल पर एल्बेंडाजोल की गोली खाने की सलाह दी गई।
 
 
 
 
 

रिपोर्टर

  • Film Fair (Admin)
    Film Fair (Admin)

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Film Fair (Admin)

संबंधित पोस्ट