कोरोना केसेस में आई उल्लेखनीय कमी, कुल पॉजिटिव केसेस में एक्टिव केसेस 2% से भी कम

 


पीआईबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी 

पहले दिन बिहार में 18000 से अधिक कोरोना योद्धाओं को लगा टीका 

विगत 23 दिनों से कोरोना से मौतों की संख्या 300 से नीचे  

विगत 10 दिनों से प्रतिदिन 20000 से भी कम मिल रहे नए कोरोना मरीज  


पटना/ 17, जनवरी : कोरोना के खिलाफ़ मुहिम में भारत ने उल्लेखनीय सफ़लता हासिल करते हुए 16 जनवरी से देश भर में कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया. वहीं बिहार में टीकाकरण के पहले दिन 18122 कोरोना योद्धाओं को कोरोना का टीका लगाया गया. दूसरी तरफ़ प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो( पीआईबी), भारत सरकार ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एक और खुशखबरी दी है. प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि देश में कुल कोरोना पॉजिटिव केसेस में एक्टिव केसेस की संख्या घटकर 2% से भी कम हो गयी है यानी 1.98% हो गयी है. 

विगत 10 दिनों में नए कोरोना मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है. अब यह संख्या प्रतिदिन 20000 से भी कम हो गयी है. फ़िलहाल देश में कुल पॉजिटिव कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 2.08 लाख हो गयी है. रिकवरी रेट भी 96.58% हो गया है जिससे अभी तक 1.01 करोड़ लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. 


देश के 10 राज्यों में लगभग 80.53% नए मरीज हुए ठीक: 


लगभग 80.53% कोरोना के नए मरीज जो ठीक हुए हैं वह देश के 10 राज्यों से आते हैं. जिसमें केरल पहले स्थान पर है जहाँ सिर्फ़ एक दिन में 5011 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जहाँ एक दिन में 3039 लोग संक्रमण से उबरे हैं. इसी तरह उत्तरप्रदेश में 930, , मध्यप्रदेश में 793, तमिलनाडु में 775, गुजरात में 764, कर्नाटक में 676,  वेस्ट बंगाल में 666,  छतीसगढ़ में 615 एवं राजस्थान में 558 लोग एक दिन में कोरोना को मात देने में सफ़ल हुए हैं.


81% नए मामले 8 राज्यों से:


जहाँ एक तरफ देश के 10 राज्यों में 80.53% मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, वहीं देश के 8 राज्यों में 81% नए कोरोना के मरीज भी मिले हैं. जिसमें केरल में प्रतिदिन सबसे अधिक 5960 नए मरीज मिले हैं. जबकि महराष्ट्र में 2910 एवं तमिनलाडू में 610 नए मामलों की पुष्टि हुयी है. इसी तरह, वेस्ट बंगाल में 609 कर्नाटक में 584, छतीसगढ़ में 566, उत्तरप्रदेश में 523 एवं गुजरात में 505 कोरोना के नए मामले सामने आये हैं.  

विगत 23 दिनों से प्रतिदिन 300 से भी कम हो रही मौतें: 


समय के साथ कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में भी कमी दर्ज हुयी है. विगत 23 दिनों से देश भर में प्रतिदिन 300 से भी कम कोरोना से मौतें हो रही है. पिछले 24 घंटों में महराष्ट्र में 52, केरल में 27, वेस्ट बंगाल में 15, पंजाब में 14 एवं उत्तरप्रदेश में कुल 12 मौत रिपोर्ट हुयी है

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट