जिला मुख्यालय सहित मुंगेर के 36 स्थानों पर जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए हैं माइक्रो कंटेंमेंट जोन


- जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए हैं सर्वाधिक 17 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन 


- जिले में मंगलवार तक कुल 4468 पाए गए हैं कोरोना संक्रमित मामले  जबकि जिले में अभी कुल 1109 लोग हैं  कोरोना के मरीज 


- जिले भर में मंगलवार तक कोरोना जांच के लिए लिया गया है कुल 425266 लोगों का सैम्पल 


मुंगेर-


 जिले में  तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच कोरोना जांच के बाद लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुंगेर जिला मुख्यालय सहित जिले के कुल 36 स्थानों माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए उस स्थान को बांस- बल्ले से घेर दिया गया है। मुंगेर सदर प्रखंड में सर्वाधिक 17 स्थानों को माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित करते हुए बांस-बल्ले से घेर दिया गया है। 

17 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन सदर प्रखंड मुंगेर के साथ ही शहरी क्षेत्र में बनाए गए

जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम रजि ने बताया, मुंगेर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद उस स्थान को जहां से कोरोना संक्रमित मरीज मिलता है उस स्थान को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए बांस- बल्ले से घेरकर रास्ते को बंद कर दिया जाता है| ताकि कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में कोई और न आ जाए। उन्होंने बताया, पूरे मुंगेर जिले में कुल 36 माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन बनाये गए हैं जिसमें सर्वाधिक 17 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन सदर प्रखंड मुंगेर के साथ ही शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं। 


उन्होंने बताया, असरगंज प्रखंड के मकवा, कामराज और रहमतपुर कुल तीन स्थानों पर माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन बनाया गया है। इसके साथ ही बरियारपुर प्रखंड के गाँधीपुर, धरहरा प्रखंड के औरा बगीचा में एक- एक माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है। जमालपुर प्रखंड के 12 स्थानों    चंदनपुरा, वलीपुर, मुगरौरा, बाराट कॉलोनी, रामपुर कॉलोनी, दौलतपुर, नया गांव सिकंदरपुर, छोटी केशोपुर, वलीपुर नया शिव मंदिर, बड़ी दरियापुर,  फरीदपुर और वलीपुर मस्जिद के नजदीक को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है। मुंगेर सदर प्रखंड के कुल 17 स्थानों फोर्ट एरिया, लाल द्र्रवाज़ा, शास्त्रीनगर, संदलपुर, सुभाष नगर, रायसर, राजीव गांधी चौक, रायसर समर्पण अस्पताल के नजदीक, होटल कर्ण विहार, लाल दरवाजा जुलुस यादव के घर के पास , छोटी मिर्जापुर, शंकरपुर नवादा, माधोपुर विषहरी स्थान, बड़ी बाजार इंडिया मार्ट के पास, लाल दरवाजा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के पास एवं बेकापुर मयूर चौक के पास बांस- बल्ले से घेरकर माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है। इसके ही संग्रामपुर प्रखंड के जानकीपुर और तारापुर प्रखंड के दौलतगंज  में एक- एक माइक्रोकंटेन्मेंट जोन बनाया गया है। 


उन्होंने बताया कि जिले में मंगलवार कुल 4468 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं जबकि जिले में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या मंगलवार तक 1109 है। इसके साथ ही जिले भर में मंगलवार तक कोरोना जांच के लिए कुल 425266 लोगों का लिया गया है सैम्पल।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट