18+ वैक्सीनेशन अभियान : वैक्सीन लेने के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन



- रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही निर्धारित तिथि पर दी जाएगी वैक्सीन, तेज होगा वैक्सीनेशन अभियान 

- वैक्सीनेशन अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तेज की तैयारी 


खगड़िया, 28 अप्रैल-


 जिले में 01 मई से 18+ यानी 18 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र वाले सभी लोगों कोविड-19 की  वैक्सीन दी  जाएगी । जिसके  सफल संचालन के लिए  स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। वहीं, बुधवार की शाम 04 बजे से वैक्सीन लेने की रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई। ताकि हर हाल में निर्धारित समय व तिथि पर 18+ आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो सके  और जिले में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान को और तेज गति मिल सके । वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों की एकसाथ भीड़ इकट्ठा नहीं हो, इसके मद्देनजर सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लागू की गई है। ताकि वैक्सीन लेने वाले लोगों को वैक्सीन लेने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामने नहीं करना पड़े और खुद को सहज महसूस करते हुए वैक्सीन ले सकें। 


- जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर दी जाएगी वैक्सीन :-

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान ने बताया, 01 मई  से 18+ आयु वर्ग के लोगों को भी जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन दी जाएगी। इसको लेकर सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं । इसलिए, सभी लोग अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन ले सकते हैं। वहीं, उन्होंने जिलावासियों से अपील की  है, इस  महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है। इसलिए, सभी लोग आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। 


- रजिस्ट्रेशन के बाद निर्धारित तिथि पर ही दी जाएगी वैक्सीन :- 

18+ आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए विभाग द्वारा जारी एप रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन आप खुद भी मोबाइल या कंप्यूटर पर कर सकते हैं। किन्तु, इस दौरान किसी प्रकार की परेशानी हो तो आप नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग भी ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाइल पर वैक्सीन लेने की तिथि का मैसेज आएगा और आप उसी निर्धारित तिथि पर अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटरों पर जाकर वैक्सीन ले सकते हैं। 


- ऐसे करें रजिस्ट्रेशन :- 

मोबाइल या कंप्यूटर से विभाग द्वारा जारी एप covin.gov.in पर जाएं। अपना मोबाइल नंबर इस साइट पर दर्ज करें। जिसके बाद आपके उसी नंबर ओटीपी संदेश  आएगा। पुनः उसी साइट में ओटीपी नंबर दर्ज करें। इसके बाद सभी जानकारी सही-सही भरें। वैध आईडी अपलोड करें जो आईडी आपके पास उपलब्ध है, जैसे कि, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड समेत अन्य फोटोयुक्त व जन्मतिथि अंकित वाला अन्य आईडी कार्ड। सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें। 


- वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार होगी तेज :- 

18+ आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के बाद जिले में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की गति और तेज होगी। दरअसल, इन आयु वर्ग के लोगों की संख्या काफी है। किन्तु, अबतक इनकी उम्र वैक्सीनेशन के लिए सरकार द्वारा जारी उम्र दायरे के बाहर था। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अभियान चलाकर एवं घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। इस दौरान लोगों स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी जाएगी। ताकि सभी लोगों सुविधाजनक तरीके से रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन ले सकें। 


- इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर रहें :- 

- मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।

- बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित।

- खुद के साथ अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लेना जरूरी समझें।

- अफवाहों पर ध्यान नहीं, पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन।

- रजिस्ट्रेशन कराने में लोगों का सहयोग करें।

- निर्धारित तिथि पर वैक्सीनेशन सेंटर जाएं और वैक्सीनेशन कराएं।

- भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें और दूसरों को भीड़ का हिस्सा नहीं बनने के लिए प्रेरित करें।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट