Breaking News |
- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
परीक्षा शुरू होने के पूर्व सभी सेंटअप छात्रों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को टीकाकरण अभियान जारी
- स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सचिव ने पत्र जारी कर राज्य के सभी जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को दिए निर्देश
- निर्धारित समयावधि के अंदर शत-प्रतिशत परीक्षार्थियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को लेकर तेज हुआ अभियान
लखीसराय, 17 जनवरी।
अगले माह 01 फरवरी से इंटरमीडिएट और 17 फरवरी से मैट्रिक की शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के पूर्व सभी सेंटअप छात्रों यानी परीक्षार्थियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को जिले में लगातार वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। जिसके माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में चयनित एवं चिह्नित जगहों पर शिविर आयोजित कर 15 से 18 आयु वर्ग के सभी किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेट किया जा रहा है। ताकि हर हाल में निर्धारित समयावधि के अंदर सभी परीक्षार्थियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके । जिससे दोनों बोर्ड परीक्षा के सुरक्षित माहौल में सफल संचालन को बढ़ावा मिल सके। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने पत्र जारी कर राज्य के सभी जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिसमें हर हाल में दोनों बोर्ड परीक्षा शुभारंभ के पूर्व सभी परीक्षार्थियों का वैक्सीनेशन आच्छादित कराने को कहा।
- जिले में शत-प्रतिशत किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को लेकर लगातार चल रहा है अभियान :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती ने बताया, दोनों बोर्ड परीक्षा शुरू होने के पूर्व सभी परीक्षार्थियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसे हर हाल में सार्थक रूप देने के लिए जिले में लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाकर 15 से 18 आयु वर्ग के दायरे में आने वाले सभी किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके अलावा जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ताकि हर हाल में निर्धारित समय पर लक्ष्य को पूरा किया जा सके और सभी परीक्षार्थियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके।
- जिला एवं प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का किया गया है गठन :
सभी परीक्षार्थियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। जबकि, प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। टास्क फोर्स में शामिल सभी सदस्य प्रतिदिन संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक कर दिनभर के कार्यों की समीक्षा करेंगे। जिसके दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को चिह्नित किया जाएगा। जिन्हें बाद में सम्मानित किया जाएगा।
- इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :
- मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
- अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
- विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
- लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।
- नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar