कोरोना से सुरक्षित करने में यातायात की सुविधा तक मुहैया करा रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी


- तीसरे चरण के कोविड-19 टीकाकारण के लिए स्वास्थ्य कर्मी बुजुर्गों का रख रहे हैं विशेष ख्याल 

- लक्ष्य की पूर्ति के लिए कर रहे हैं लगातार क्षेत्र भ्रमण


जमुई, 11 मार्च -


 जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी  मिसाल पेश  करते हुए क्षेत्र के 60 वर्ष या उससे अधिक तथा 45 से 59 आयुवर्ग के को-मोर्बिडीटिज से ग्रसित लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण कराने और उनके स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर से यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित कराने में लगे हुए हैं |

लाभार्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाने और पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं

इसको लेकर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुनील कुमार कहते हैं हम सभी ने ये तय कर लिया है कि किसी भी परिस्थिति में हमारे प्रखंड के लक्षित लाभार्थियों को कोरोना वायरस से पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करने में इसके दोनों टीके निर्धारित समय सीमा के अन्दर लग जाये | वैसे तो विगत लॉकडाउन के शुरुआत से ही हमें समाज के हरेक वर्गों का  सहयोग और समर्थन मिला है लेकिन बुजुर्गों के अनुभव आधारित सलाह और सम्मान की  बदौलत ही कोरोना वायरस के विरुद्ध योद्धा की भांति लड़ाई लड़ने में काफी हद तक सफलता मिल पायी है | इसको ध्यान में रख कर बोंगी गाँव जो जंगल से घिरा  और सुदूर बसा है ,जहाँ से आम पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं के बराबर है| वैसे जगहों को चिह्नित  कर हम अपने संसाधनों से 92 की संख्या में लाभार्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाने और पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं | व निरंतर क्षेत्र भ्रमण भी करते हैं और उसी का परिणाम है कि  हम अपने निर्धारित लक्ष्य के काफी नजदीक हैं |

इस व्यवस्था से उत्साहित लाभार्थियों में 68 वर्षीय सोमरा मरांडी जो बोंगी गाँव की रहने वाली हैं कहती हैं “हमरा सबके भरोसा ने हेले की कोरोंवा से बचे वाला सुइवा लिए पारवे लेकिन धन्य है यहां वाला अस्पताल के स्टाफ की गाड़ी भेजके हमनी के सुई दिल्वैल्के” | वहीं गादी गाँव के खुश मंडल जो कोमोर्बिडीटीज के अंतर्गत टीका लेकर बेहद ही प्रसन्न हैं तथा अब दूसरा डोज लेने स्वयं आएँगे और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयास के लिए उन्हें लम्बी उम्र की कामना करते हैं |

इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चकाई के प्रभारी चिकित्सा सह जिला  गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. रमेश प्रसाद ने बताया  कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में कोविड-19 टीकाकारण में गति प्रदान करने और लक्षित समूहर्गों की सहूलियत के मद्देनज़र प्रखंड में पाँच हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों जिसमें सरोन, दुल्लपुर, माधोपुर, जमनी के साथ पीएचसी में भी महाभियान को शुरू किया जाना है | उक्त केन्द्रों पर राष्ट्रीय टीकाकारण को भी किये जाने की जानकारी दी  | आपने सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों का उल्लेख करते हुए भी कहा कि ये टीम किसी भी कठिन लक्ष्य की  प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध है |

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट