शिक्षिका के नवाचार सुनहरे पंख और ब्लू बर्ड्स को मिली नई उड़ान ........

         संस्था सनराइज फाउंडेशन वर्ष 2013 से शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण महिला सशक्तिकरण जैसे समाज के मूलभूत विषयों पर लगातार कार्य कर रही है संस्था मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में कार्यों को बेहतर रूप से अंजाम दे रहे हैं संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ना, स्वास्थ्य व रोजगार परक समस्याओं का आकलन कर उनका समाधान करना है। समाज के पिछड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़कर उनके सामाजिक हितों को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है।

         बालिका शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए संस्था शिक्षिका कामिनी साहू के नवाचार """सुनहरे पंख"" को गोद लेकर प्रत्येक बच्चियों के शिक्षा एवं उनकी आत्मा रक्षा को प्रोत्साहित कर रही है इसमें कई सरकारी विद्यालयों के शिक्षक संस्था को सपोर्ट कर रहे हैं साथ ही"" ब्लू बर्ड्स ""अभियान चालू कर संस्था महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दे रही है कोविड 19  के समय पर संस्था. """" ब्लू वर्ल्ड ,,"""अभियान के माध्यम से महिलाओं स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के साथ मिलकर सशक्त भारत सशक्त महिला को आगे बढ़ा रहे हैं।

          नवरात्रि के पावन पर्व पर संस्था कई सारे कार्यक्रम कर रही है जिसमें अभी फैशन शो मिस्टर चाइल्ड व मिस  चाइल्ड, जस गीत गायन, दीया कलश डेकोरेशन, रंगोली कंपटीशन व शिक्षकों का छत्तीसगढ़ी ड्रेसअप आदि प्रोग्राम के माध्यम से लोगों के बीच में पहुंचकर कोविड-19 से बचाव के उपाय की  भी जानकारी दे रही है|कामिनी साहू सक्षम ग्रुप वट्सअप के द्वारा सदस्यों और टीचर्स के साथ जोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है और वेबिनार के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता करवा रही है ।।।मोरल सपोर्ट में सनराइज फाउंडेशन कामिनी साहू के साथ काम कर रहा है

रिपोर्टर

  • Swapnil Mhaske
    Swapnil Mhaske

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Swapnil Mhaske

संबंधित पोस्ट